कलक्टर बालमुकुंद असावा ने गुरुवार को देवगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तथा भीम में उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा और चिकित्सा सेवाओं पर फीडबैक लिया। निरीक्षण में निशुल्क दवा वितरण, निशुल्क जांच, उपलब्ध संसाधनों, स्टाफ, एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। कलक्टर असावा ने कहा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।" निरीक्षण में स्थानीय अधिकारी और चिकित्सक भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने चिकित्सालय परिसर का गहनता से निरीक्षण किया एवं यहां मरीजों को दी जा रही है सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने सभी वार्डों में जाकर मरीजों को मिल रही सुविधाओं को देखा और सुझाव भी लिए। कलक्टर ने यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हेतु केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। विशेष तौर पर आयुष्मान भारत योजना की धरातलीय स्थिति देख दिशा निर्देश दिए। निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
दो उपखंडों में ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
कलक्टर असावा ने गुरुवार को देवगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय तथा भीम पंचायत समिति कार्यालय में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की। बैठक में सभी सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके बाद, कलक्टर ने भीम पंचायत समिति में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति पर चर्चा की। दोनों बैठकों में कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, ई फाइल प्रणाली का उपयोग, क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं, अपेक्षाएं आदि पर चर्चा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आमजन की शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहे जब भी कोई व्यक्ति कार्यालय में अपनी समस्या लेकर आए तो उसकी समस्या को गंभीरता से सुने और समाधान करें। कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी मिलजुल कर सरकार की योजनाओं से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करें।